हरियाणा चुनाव (Haryana Election )को लेकर पार्टियों के साथ साथ लोगों में उत्साह है ..इस बार चुनाव में कई ऐसे सियासी मुद्दे बन चुके हैं जो किसी भी पार्टी के लिए हार-जीत तय कर सकते हैं.... बात चाहे अग्निवीर ( की हो या फिर किसान आंदोलन की, बात चाहे रेसलरों के संघर्ष की हो या फिर जाटों की नाराजगी... हर मुद्दा सियासी है और उस पर हो रही राजनीति चरम पर है.
#haryanaelection2024 #congress #bjp #nayabsinghsaini